DGP-IG कॉन्फ्रेंस…PM और गृह मंत्री के बंगले सजकर तैयार, पालक, मेथी और सरसों साग का चखेंगे स्वाद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक 60वीं अखिल भारतीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस हो रही है, जिसमें पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे, खास बात यह है कि दोनों नेता दो दिनों तक यही रुकेंगे, यानि दोनों दिनों तक देश की सरकार एक तरह से राजधानी रायपुर से चलेगी, वहीं पीएम मोदी और अमित शाह जिन बंगलों में रहेंगे, वह भी रायपुर में तैयार हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नए स्पीकर हाउस एम-1 रहेंगे, जबकि अमित शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम को रायपुर पहुंचेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वो कल शाम 7 बजे रायपुर पहुंच जाएंगे, जहां नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित स्पीकर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुकेंगे, यहां सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी के कांधे पर होगा, अभी से यहां सुरक्षा-व्यवस्था और तैयारियां लगभग पूरी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान रात में सीनियर नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. वहीं अमित शाह भी कल दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रायपुर आएंगे. वह एयरपोर्ट से सीधे DG-IG कॉन्फ्रेंस स्थल IIM जाएंगे और आयोजन के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रात्रि भोज के बाद करीब 8 बजे रात्रि विश्राम स्थल नवा रायपुर स्थित M-11 के लिए हो जाएंगे रवाना.
पीएम मोदी के ठहरने के लिए स्पीकर हाउस एम-1 को पूरी तरह पीएम हाउस के स्तर पर तैयार किया गया है, वहीं गृह मंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में रुकेंगे. दोनों आवासों को उच्च स्तरीय वीवीआईपी मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है. तीन दिनों तक उनका रोज़ का भोजन इसी परिसर में तैयार होगा। इसके लिए एक प्रतिष्ठित होटल के शेफ को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है, मेन्यू में पालक साग, मेथी–सरसों साग, बथुआ, पत्तागोभी, फूलगोभी जैसी ताज़ी सब्जियां प्रमुख रूप से शामिल की गई हैं. जबकि यहां रूटीन के हिसाब से काम किया जाएगा.
एम-1 बंगले को स्मार्ट सुविधाओं से सजाया गया है, क्योंकि यह एक तरह से मिनी पीएमओ होगा, ऐसे में पूरे परिसर में हाई-स्पीड वाई-फाई लगाया गया है, हर कमरे में स्मार्ट टीवी इंस्टॉल किए गए हैं, कॉन्फ्रेंस हॉल में एक साथ कई चैनलों की मॉनिटरिंग के लिए आधा दर्जन से अधिक टीवी लगाए गए हैं. यहीं एक मिनी पीएमओ भी तैयार किया गया है, जहां पीएमओ टीम के अधिकारी भी रहेंगे और कॉन्फ्रेंस के दौरान कामकाज संभालेंगे.
वहीं नवीन सर्किट हाउस में एनएसए अजीत डोभाल के लिए स्पेशल सुइट तैयार किया गया है, यहां कुल 6 वीवीआईपी सूइट बनाए गए हैं. इसी परिसर में डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और गृह राज्य मंत्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.
