DGP-IG कॉन्फ्रेंस : गाजीपुर बना बेस्ट थाना, देश के टॉप-3 थानों को अमित शाह ने किया सम्मानित
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM कैंपस में 60वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन का आज पहला दिन है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को सम्मानित किया। शाह ने इन टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका और अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी स्पीकर निवास में रात्रि विश्राम कर रहे हैं और शनिवार को वे रायपुर में आयोजित होने वाली डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
पुलिसिंग में उत्कृष्टता के लिए देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को पुरस्कृत किया गया। इसमें दिल्ली के गाजीपुर थाना को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया गया। दूसरे स्थान पर अंडमान और निकोबार का पहरगांव पुलिस स्टेशन रहा, जबकि कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला पुलिस स्टेशन को तीसरा स्थान मिला। गाजीपुर थाना के प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि थानों का मूल्यांकन 70 से अधिक कैटेगरी आधारित पैरामीटर्स पर किया गया। इनमें प्रमुख रूप से साफ-सफाई, जनता से व्यवहार, अपराध निपटान की गति, लंबित मामलों की स्थिति, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा जैसे पैमाने शामिल थे।
तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का पहला दिन शाम 8 बजे तक चलेगा, जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा जारी है। इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका जैसी हस्तियां मौजूद रहीं।
