केशकाल : बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग के दौरान नए भर्ती जवानों में जोश भरने के उद्देश्य से ‘ढल गया दिन, हो गई शाम… गाना गाते हुए परेड करते हुए बस्तर के जवानों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि, गाना गाते हुए जवान कदम से कदम मिलाते परेड कर रहे हैं। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवानों में जोश भरने इस तरह का नया तरीका अपनाया जा रहा है। वीडियो छत्तीसगढ़ में बस्तर के कोंडागांव जिले के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बोरगांव का है।
दरअसल जिले के बोरगांव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रति दिन नए भर्ती 300 जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है। वायरल वीडियो में जो जवान परेड करते दिख रहे हैं वे बस्तर फाइटर्स के हैं। जवानों को नक्सल मोर्चे पर तैनात करने के लिए फिजिकली और देश की रक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है, चिलचिलाती धूप में प्रशिक्षित जवानों को ट्रेनर्स अब ‘ढल गया दिन, हो गई शाम’ गाना गाते हुए परेड करवाते हैं। जिससे जवानों का मनोरंजन भी हो और परेड भी करें।
'ढल गया दिन, हो गई शाम' वीडियो कोंडागांव के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का है #bastar #Chhattisgarh pic.twitter.com/Nt2IPVqTdQ
— Chandra Prakash Chourasia (@CPkSaath) December 11, 2022
दरअसल, नए भर्ती जवानों की ट्रेनिंग के साथ उनका मनोरंजन भी जरूरी है। जवानों को फिजिकल के साथ-साथ मेंटली भी पूरी तरह से मजबूत किया जाता है। ताकि नक्सल मोर्चे पर तैनात होने वाले जवान हर परिस्थितियों का सामना कर सकें। वहीं जवानों की ट्रेनिंग बहुत कठिन होती है, कहीं वे डिप्रेशन में न जाएं इसलिए समय-समय पर उनका मनोरंजन भी करवाया जाता है। जिससे उनका दिमागी संतुलन भी बना रहे।