Jharkhand News: धनबाद जिले के आशीर्वाद टावर में लगी आग में 14 लोगों की मौत की वजह सामने आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हादसे में 3 लोगों की आग से जलने पर मौत हुई है जबकि 11 लोगों की दम घुटने से जान चली गई. यानी धुएं की वजह से सांस नहीं ले पाने से मौत हुई है.
अब सिख समुदाय के लोगों ने आगे आकर सभी पीड़ितों को आश्रय दिया. तत्काल जोड़ा फाटक स्थित गुरुद्वारा के द्वार उन सभी पीड़ितों के लिए खोल दिए गए हैं. करीब पचास की संख्या में जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं, गुरुद्वारे में आश्रय लिए हुए हैं. आशीर्वाद अपार्टमेंट के अग्निकांड पीड़ितों के लिए गुरुद्वारे की ओर से विशेष लंगर की व्यवस्था की गई है. सुबह चाय-नास्ता के साथ बच्चों के लिए दूध-बिस्किट, भोजन की व्यवस्था के साथ दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
वहीं, इस मामले पर फॉरेंसिक टीम पिछले 2 दिनों से आशीर्वाद टावर में तमाम जगहों पर जांच कर रही है. टीम ने कई सैंपल भी इकट्ठे कर अपने कब्जे में लिए हैं और उस अपार्टमेंट पर लगी सीसीटीवी फुटेज को भी फॉरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है. इस मामले की जांच कर 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार करनी है.
गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बस वे अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी आपदा इन परिवारों के ऊपर आई है भगवान से बस हम प्रार्थना ही कर सकते हैं कि इन्हें उस दुःख से लड़ने की शक्ति मिल सके.
पीड़ित महिला ने बताया कि आग लगने के बाद मेरे 2 बच्चे हम काफी नर्वस हो गए थे. पता नहीं क्या होने वाला था. फिर भी हम अपने बच्चों को भगवान का नाम लेते हुए छत पर यह किसी तरह ग्रिल साइट पर खड़े थे. बच्चों को चिल्लाने के लिए मना कर रहे थे ताकि सांस ले सकें. जैसे-तैसे जान बच गई.
बता दें कि धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. PM ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की. साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारजनों को राज्य सरकार ने 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है.