बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री गुजरात पहुंच चुके हैं. 26 मई से 7 जून तक उनके कार्यक्रम चार शहरों में होंगे. इसमें अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत शामिल हैं. राज्य पहुंचने के बाद शास्त्री ने कहा कि भक्ति भूमि गुजरात को नमन. गुजरातियों की हर जगह पहुंच है, आप लोग धन्य हो. यहां के लोगों से जीतना बड़ा मुश्किल है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है और भगवान कन्हैया को मथुरा में वापस स्थापित करना है. सनातन धर्म के लिए सभी को जागना होगा, वही लोग नहीं जाग सकते जो बुजदिल होंगे. हम पहली बार यहां आए हैं और माहौल भी बहुत गर्म है.
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो 10 दिन गुजरात में रहेंगे. 29 मई तक अहमदाबाद में दिव्य दरबार लगेगा. इस दौरान सनातन विरोधियों की चटनी बनाएंगे. धर्म विरोधी को जब तक सुधार नहीं दिया जाएगा, तब तक ये काम चलता रहेगा.
उधर, गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर बुधवार को एक याचिका दाखिल की गई थी. इस पर गुजरात HC ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया था. याचिका में धीरेंद्र शास्त्री के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पुलिस को निर्देश देने की मांग की गई थी.
इसे लेकर पुलिस को निर्देश दिए जाएं- याचिकाकर्ता
याचिकाकर्ता ने गुजरात हाई कोर्ट से मांग की थी कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों के दौरान सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली कोई गतिविधि न हो, इसे लेकर पुलिस को निर्देश दिए जाएं. याचिका में ये भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश जारी होने के बाद भी गुजरात सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों को गुजरात में लागू नहीं किया है.
हालांकि, अदालत ने जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. याचिकाकर्ता ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पर पहले भी बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काने के कई आरोप लगे हैं.
बीते दिन धीरेंद्र शास्त्री को “Y” कैटेगरी की सुरक्षा दी गई. मध्य प्रदेश शासन ने इस बाबत आदेश जारी किया. तमाम राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रावधानों के तहत भी उनके राज्य में धीरेंद्र गर्ग कृष्ण शास्त्री आएं, तो उन्हें “Y” कैटेगिरी सिक्योरिटी कवर दिया जाए. बाबा बागेश्वर के देश भर में हो रहे आयोजनों में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई.