धीरेंद्र शास्त्री बोले- देश बाबर का नहीं, राम का, गद्दारी करने वाले सुन लें…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का शनिवार को नौवां दिन रहा। शाम को पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रा में शामिल और दर्शन के लिए खड़े हजारों लोगों से कहा कि यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारी एकजुटता होगी तो कोई ताकत नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी। आप जाति, भाषा, क्षेत्र समेत अन्य मुद्दों में बटे हुए हैं। याद रखिए आप सनातन से जुड़े हैं, आप हिंदू है, इसी सोच के साथ हिंदू राष्ट्र बनाए। बता दूं इस पदयात्रा का हिंदुओं के साथ कुछ अच्छे मुस्लिमों ने भी किया। आप सभी एक जुट हो जाएंगे तो देश पर कोई हमला नहीं कर पाएगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि तुम्हारी (मुस्लिम) यात्री में गजवाए हिंद, कट्टरपंथी की बात होती है। हमारी (हिंदुओं) पदयात्रा में एकता, वसुधैव कुटुम्बकम्, देश की सुरक्षा की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा में सिख, सेना के जवान, किसान, विदेशों के लोग भी शामिल हुए। इस पदयात्रा में अमीर से लेकर गरीब तक एक ही सड़क पर प्रसाद लिया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव जी ने भी सड़क पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बम फोड़ने वाले का राष्ट्र चाहिए या सुरक्षा करने वालों का? उन्होंने एकलौते हम ही हैं जो तलवार की नोक पर धर्म परिवर्तन नहीं कराते। हिंदुस्तान में जन्म लिया है तो तुम हिंदू ही हो। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू बनने से दिक्कत है तो सनातनी हो जाओ। हिंदू राष्ट्र बनेगा तो भारत में हिंसा नहीं होगी। आपके ग्रंथों को कोई नहीं फाड़ेगा। कोई बम नहीं फोड़ेगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन के लिए दृढ़ संकल्पित है। दिल्ली आतंकी हमले के बाद भी उन्होंने पदयात्रा को पूरा कराने में पूरा सहयोग दिया। उन्होंने सुरक्षा के मामले में पूरी नजर रखी। पीएम मोदी ने 6 हजार स्पेशल फोर्स के जरिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के लिए सुरक्षा मुहैया कराई। पीएम मोदी ने कहा कि हम आ तो नहीं सकते, लेकिन सुरक्षा का पुरा जिम्मा हमारा है।
