डायल 112 वाहन की टक्कर से युवक की मौत

क्षेत्रीय

कबीरधाम जिले में डायल-112 वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोड़ला में यह हादसा हुआ जिसके बाद परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बोड़ला निवासी गोविंद निर्मलकर और उसका दोस्त विक्रम शनिवार रात चोरभट्ठी गांव से बोड़ला लौट रहे थे। तभी 112 वाहन की टक्कर से गोविंद निर्मलकर की मौत हो गई। ड्राइवर के फरार होने से परिजन ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप भी लगाया है।

परिजन का कहना है कि, जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव को लेने से मना किया गया तो प्रशासन ने दबाव बनाया। साथ ही आरोप लगाया कि, वाहन ने पीछा करते हुए टक्कर मारी है। बोड़ला पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है इसीलिए आरोपी चालक अब तक फरार है।

वहीं पुलिस का कहना है कि टक्कर आमने सामने हुई है। फिलहाल एडिशनल एसपी ने फरार चालक की तलाश कर जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।