बजरंग बली के बदले डायलॉग भी बेअसर, बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की आदिपुरुष

मनोरंजन

प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. पहले वीकेंड में दमदार कमाई करने वाली ये मूवी अब सिमटती दिख रही है. हर दिन फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है. बुधवार को आदिपुरुष की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती रुझान बताते हैं फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 7.50 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया है.

आदिपुरुष की कमाई में गिरावट
ये आंकड़े वाकई में चौंकाने वाले हैं. आदिपुरुष का 5 दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन 247.80 करोड़ रहा. हिंदी ही नहीं सभी भाषाओं की कमाई पर असर साफ दिखता है. प्रभास स्टरार मूवी का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 255.30 करोड़ हो गया है. फिल्म ने दमदार फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की बदौलत 250 करोड़ क्लब में एंट्री पाई. लेकिन आगे की राह थोड़ी मुश्किल नजर आती है.

500 करोड़ में बनी आदिपुरुष लंबे इंतजार के बाद 16 जून को रिलीज हुई थी. रामायण से इंस्पायर इस फिल्म का ऐसा बज था कि हर कोई थियेटर्स में जाकर राम भक्ति में डूबना चाहता था. धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हुई. लेकिन किसे पता था फिल्म रिलीज के बाद उनके हाथ निराशा लगने वाली है.

300 करोड़ की राह मुश्किल?
फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया. इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई. तमाम आलोचनाओं के बावजूद पहले तीन दिन सॉलिड कमाई हुई. 3 दिन में फिल्म ने 200 करोड़ की इंडिया में कमाई की. पर विवाद तब तक काफी तेज हो चुके थे. आदिपुरुष की कमाई के असली रंग पहले सोमवार से देखने को मिले. तब से अब तक शॉकिंग कमाई जारी है. फिल्म पर संकट हर दिन मंडराता दिख रहा है. इसकी कमाई की रफ्तार देख कहत सकते हैं आदिपुरुष अपने पहले हफ्ते में 260 करोड़ के आसपास ही कमा सकेगी.

फिल्म के सेकंड वीकेंड कलेक्शन पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि कमाई के ये आंकड़े ही मूवी का भविष्य तय करेंगे. क्या प्रभास की फिल्म 300 करोड़ कमा सकेगी? इसकी पिक्चर सेकंड वीकेंड के बाद क्लियर होगी.

सस्ते हुए फिल्म के टिकट

दूसरी तरफ, मेकर्स फिल्म को सिनेमाघरों में बनाए रखने की जबरदस्त कोशिश कर रहे हैं. बजरंग बली के विवादित डायलॉग्स को भी बदल दिया गया है. मूवी के टिकट प्राइस 22-23 जून को 150 रुपये कर दिए हैं. हालांकि बुधवार की कमाई को देख लगता नहीं डायलॉग बदलने का खास असर हुआ है.

विवादों का सामना कर रही आदिपुरुष पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी बरस रहे हैं. हर कोई अपनी निराशा जाहिर कर रहा है. इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट पॉजिटिविटी बनाए हुए है. कृति सेनन का कहना है अच्छी सोच और दृष्टि से देखोगे तो सब अच्छा ही दिखेगा. डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम राउत भी लगातार फिल्म को डिफेंड कर रहे हैं. अभी तक प्रभास की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

आपने देख ली आदिपुरुष, अगर हां, तो हमें बताएं कैसी लगी?