यात्रियों की चीख-पुकार और बिखरा सामान, डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसा…

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : गोंडा में बड़ा रेल हादसा हो गया. गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे में 4 यात्री की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. यह घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. घटनास्थल पर तमाम उच्च अधिकारी पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इसके अलावा मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे का संज्ञान लिया अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिया.