खुर्सीपार में होली के दिन हुए शुभम हत्याकांड के मुख्य आरोपित सेवक राम निषाद की केंद्रीय जेल दुर्ग में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है शव का पंचनामा किया गया। इसके बाद शव के पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले की न्यायिक जांच जारी है। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में गैंगस्टर तपन सरकार को भी गिरफ्तार किया गया है। आठ मार्च 2023 को खुर्सीपार में शुभम राजपूत नामक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सेवक राम निषाद को गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद था। उसे कान का टीबी था, जिसका उपचार भी जेल अस्पताल में ही चल रहा था। 21 फरवरी की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपने बैरक के पास घूम रहा था, तभी उसके सीने में अचानक तेज दर्द उठा और वह गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने उसे जेल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना जेल प्रशासन ने तत्काल पुलिस और जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
बता दें कि आठ मार्च 2023 को खुर्सीपार में सभी होली खेल रहे थे तो सेवक चिकन लेने जा रहा था, तभी वहां शुभम राजपूत पहुंचकर उससे रुपये छीनने लगा तो आरोपित सेवक राम निषाद ने उसी का धारदार हथियार छीनकर उसकी हत्या कर दी। उक्त हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सेवकराम को गिरफ्तार किया था। घटना के नौ महीने बाद अचानक से तपन सरकार को इस हत्याकांड से जोड़ा गया था। पुलिस का तर्क था कि तपन सरकार के कहने पर सेवकराम ने शुभम राजपूत की हत्या की थी।