नए साल के पहले दिन PM Modi से मिले दिलजीत दोसांझ, सिंगर ने गाया गाना, PM ने दी थाप

राष्ट्रीय

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सिंगर ने अपना दिल लुमिनाटी टूर खत्म होने के बाद पीएम से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम ने दिलजीत से काफी बातचीत भी की। दिलजीत की पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दिलजीत और पीएम की मुलाकात कल बुधवार को हुई। सिंगर पीएम के लिए फूलों का गुलदस्ता लेकर गए थे। दोनों ने इस मुलाकात में योग से लेकर देश तक के बारे में बात की। साथ ही पीएम ने दिलजीत की काफी तारीफ भी की। पीएम ने सिंगर की तारीफ करते हुए कहा- जब हिन्दुस्तान के एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। आपकी फैमिली ने आपका नाम दिलजीत रखा और आप जीतते ही जाते हो लोगों को। पीएम और सिंगर की भारत और योग को लेकर भी बातचीत हुई। इस दौरान दिलजीत ने कहा- हम बचपन में पढ़ते थे, मेरा भारत महान। लेकिन जब मैं पूरा भारत देश घुमा तब मुझे समझ आया कि क्यों कहते है, मेरा भारत महान। पीएम ने कहा- सचमुच में भारत में वाइब्रेंट सोसायटी है। दिलजीत ने योग की बात करते हुए कहा कि भारत में सबसे बड़ा जादू योग है। पीएम ने कहा जिसने योग को अनुभव किया है वो योग की ताकत जानता है।

दिलजीत ने पीएम को लेकर भी बात की। इस बातचीत में सिंगर ने कहा- मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, तो हम शायद जो उसके पीछे एक बेटा और जो इंसान है, उसको कई बार भूल जाते हैं, पर जब आप अपनी मां, और गंगा मैया के बारे में बात करते हैं। तो वो काफी टच होता है। दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ये 2025 की शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात बहुत ही यादगार रही। हमने संगीत के साथ कई चीजों को लेकर बात की