कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चलने वाली ‘नम्मा मेट्रो’ में एक किसान को अपमानित करने का मामला सामने आया है. यह घटना शहर के राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन की है. आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने एक बूढ़े किसान को मेट्रो ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया क्योंकि उसने गंदे कपड़े पहने थे. जानकारी मिली है कि बुजुर्ग व्यक्ति बेंगलुरु में काम करने के लिए आया है. जब सिक्योरिटी गार्ड ने बूढ़े किसान को मेट्रो ट्रेन में चढ़ने से रोका तो इस बात से आक्रोशित होकर कार्तिक नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिक्योरिटी वालों ने कहा कि इस बुजुर्ग ने मैले कपड़े पहने हैं. अगर इसे यात्रा करने दिया जाएगा तो बाकी पैसेंजर्स को आपत्ति हो सकती है
#BreakingNews: बेंगलुरु मेट्रो में बुजुर्ग को चढ़ने से रोका, कपड़े गंदे होने का हवाला देकर नहीं चढ़ने दिया गया@jyotimishra999 #Bengaluru #Metro #BengaluruMetro pic.twitter.com/Pk6lpFW6Qd
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 26, 2024