नेपाल में आपदा… एवरेस्ट फतह करने वाले तेनजिंग नोर्गे के गांव में एवरेस्ट से ही आई प्रलय

अंतरराष्ट्रीय

नेपाल के प्रसिद्ध शेरपा गांव थमे में भयानक आपदा आई है. जैसी केरल के वायनाड में आई थी. यहां पर एवरेस्ट पहाड़ की तरफ अचानक से फ्लैश फ्लड आया. माना जा रहा है कि ये किसी ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (GLOF) की वजह से हुआ है. थमे एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ने वाले शेरपा तेनजिंग नोर्गे का गांव है इस गांव के आधे से ज्यादा घर कीचड़ में दब गए हैं. पानी का तेज बहाव है बेहद भयानक और डरावने हैं. तीन घर और होटल बर्बाद हो चुके हैं. पांच छह इमारतें और खतरे में हैं. सोलुखुंभू के डीएसएपी द्वारिका प्रसाद घिमिरे ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है यह आपदा थमे नदी के बहाव के बढ़ने से हुआ है. नदी का बहाव GLOF की वजह से बढ़ा है. इसकी वजह थमे नदी की दूसरी शाखा दूधकोशी नदी में भी बाढ़ आ गई है. प्रशासन ने लोगों को निचले इलाकों से भागकर ऊपर की ओर जाने के लिए कहा है. हिमालयन टाइम्स अखबार के मुताबिक थेंगबो ग्लेशियर पर आउटबर्स्ट हुआ है थेंगबो ग्लेशियर पर कोई झील बनी थी, जिसके टूटने से थमे गांव में ये आपदा आई है. जिसकी वजह से भयानक बाढ़ आई. भूस्खलन हुआ. थमे गांव का आधा हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. ये थेंगबो झील ताशी लापचा पास के नजदीक है. इसी गांव में विश्व प्रसिद्ध माउंटेनियर शेरपा तेनजिंग नॉर्गे पैदा हुए थे. तेनजिंग ने एडमंड हिलेरी के साथ मई 1953 में एवरेस्ट पर पहली बार फतह हासिल की थी. हालांकि काठमांडू पोस्ट ने चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर ने कहा कि अभी झील के टूटने की पुष्टि नहीं हुई है. हो. थमे गांव खुंभू घाटी में 12,500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. यह नामचे बाजार के पास है. यहीं से एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव की शुरूआत करते हैं. इस गांव से कई प्रसिद्ध शेरपा निकले हैं, जिन्होंने एवरेस्ट पर फतह की है. जैसे- अपा शेरपा, कमी रिता शेरपा, लाकपा रिता शेरपा. निचले इलाके में दूधकोशी नदी के पास मौजूद रिहायशी इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है. ताकि वहां किसी को नुकसान न हो. GLOF का मतलब ये होता है कि ग्लेशियर के पिघलने से बनी अस्थाई बर्फ और पानी की झील. जिसकी दीवार मिट्टी या बर्फ की हो सकती है. गर्मी से बर्फ की दीवार पिघलती है. या तेज बारिश से मिट्टी की दीवार टूट जाती है. इससे झील में जमा पानी तेजी से निचले इलाके की तरफ जाता है