परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी दसवीं ओर बारहवीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं। पीएम ने स्टूडेंट्स से कहा- सबसे पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं। कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई यही कहता रहता है कि समय नहीं है। ऐसे में टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है। इस साल यह इवेंट नए इंटरैक्टिव फॉर्मेट में हो रहा है। इस बार इसमें कई सेलिब्रिटीज भी हिस्सा ले रहे हैं। पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा गया है जिसमें अलग-अलग फील्ड की 12 हस्तियां बच्चों के सवालों का जवाब देंगी। पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स और परीक्षा पे चर्चा के पिछले एडिशंस में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं। इसमें मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु अंदरूनी शांति के मार्ग के बारे में बताएंगे। कैसे तैयारी के समय स्ट्रेस फ्री रहना है।
परीक्षा पे चर्चा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – ज्यादातर लोग खुद से स्पर्धा नहीं करते, दूसरे से करते हैं। जो खुद से स्पर्धा करता है, उसका विश्वास कभी टूटता नहीं। टार्गेट हमेशा ऐसा हो, जो पहुंच में हो, लेकिन पकड़ में न हो। 95% मार्क्स लाने का टारगेट था और 93% आए तो आप सफल हैं। ‘भगवान ने हमें कई सारी विशेषताएं दी हैं और कुछ कमी भी रखीं हैं। हमें सोचना चाहिए कि परीक्षा जरूरी है या जीवन। पहली बात है कि परिवार प्रेशर देता है। बच्चे को आर्टिस्ट बनना है तो कहते हैं कि इंजीनियर बनो। माता-पिता आप अपने बच्चों को समझिए। उन्हें जानिए। उनकी इच्छाओं को समझिए, क्षमताओं को समझिए। उसके पास जो क्षमता है उसे देखिए। मदद कीजिए। खेल-कूद में रुचि है तो स्पर्धा देखने के लिए जाइए। दूसरा, टीचर्स भी माहौल बनाते हैं। 4 बच्चों को पुचकार देते हैं, दूसरों को गिनते नहीं। आप तुलना मत कीजिए। कुछ कहना है तो अलग से कहिए कि मेहनती हो, इसमें थोड़ा और मेहनत करो। विद्यार्थी भी इस बारे में सोचेगा।’ 1 घंटे बच्चों के बात करने के बाद पीएम मोदी ने विदा ली। उन्होंने बच्चों को टेक्नोलॉजी का ऑप्टिमम इस्तेमाल करने, एग्जाम के दौरान स्ट्रेस फ्री रहने और अपना टाइम मैनेज करने के जरूरी टिप्स दिए।
Had a wonderful interaction with young students on different aspects of stress-free exams. Do watch Pariksha Pe Charcha. #PPC2025. https://t.co/WE6Y0GCmm7
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2025