संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान पांच नए विधेयक पेश होंगे. जबकि वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. यानी कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित करवाने की तैयारी में है. विपक्षी पार्टियों के जिस तरह के तेवर हैं, उससे साफ है कि शीत सत्र हंगामेदार रह सकता है संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने संभल हिंसा पर चर्चा की डिमांड की. हालांकि, कुछ ही देर में लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं, राज्यसभा को भी 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है