बिलासपुर : शराब तस्करी के आरोपी फरार दो आरक्षक को एसपी ने किया बर्खास्त

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में खुद की कार में शराब की तस्करी कराने के आरोपी आरक्षक नीलकमल राजपूत को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त कर दिया है। उसे पहले निलंबित किया गया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। थाना सरकंडा क्षेत्र में पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी ने मोपका चौक पर एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा। आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी और बलराम यादव के कब्जे से 86.4 लीटर अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त की गई थी। कार की तलाशी में आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत की वर्दी, बैंक खाता और अन्य दस्तावेज मिले। जांच में सामने आया कि आरक्षक नीलकमल राजपूत ने 45 हजार रुपये देकर शराब मंगाई थी और घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने उसे तत्काल निलंबित कर जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है।