पंजाब : फाजिल्का में लड़की के चक्कर में एक शख्स ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे, बहस के बाद उनके बीच मारपीट हुई और छोटे भाई ने पास में पड़ी ईंट अपने बड़े भाई के सिर पर मार दी और उसकी मौत हो गई. मृतक कि बहन ने बताया कि एक लड़की उसके दोनों भाईयों अजय कुमार और शिवा के संपर्क में थी. लड़की दोनों से बातचीत कर रही थी, जब दोनों को इस बात का पता चला तो उनके बीच झगड़ा हो गया. शराब के नशे में दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे और छोटे ने बड़े भाई के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी. पीड़ित पिता दर्शन कश्यप ने बताया कि उसके दोनों बेटे शराब पीने के आदी हैं. शराब पीकर दोनों आपस में झगड़ते रहते हैं. बीती रात जब वो अपने कमरे में सोने गए तो बगल वाली झुग्गी में उसे दोनों बेटे झगड़ने लगे. इस दौरान जमीन पर गिरे शिवा पर अजय ने ईंट मार दी. बड़े भाई की हत्या करने के बाद अजय कुमार ने लुधियाना में काम करने वाली 19 वर्षीय बहन को फोन कर बताया कि उसने शिवा का काम तमाम कर दिया है.
जब बहन को अजय की बात पर विश्वास नहीं हुआ तो आरोपी ने अपने मोबाइल से लाश की फोटो भेजी. इस घटना पर एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर दर्शन कश्यप के बयानों पर आरोपी शिवा पर धारा 304 आईपीसी 105 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, उससे पूछताछ की जा रही है.