मध्य प्रदेश : उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में प्रवेश के लिए RFID बेंड तक अनिवार्य कर दिया गया. इसके बावजूद प्रभावशाली नियम मानने को तैयार नहीं है यही वजह है कि आज शुक्रवार तड़के भस्म आरती के दौरान भस्मआरती में प्रवेश को लेकर मारपीट हो गई. मंदिर कर्मचारी का आरोप है कि कोर्ट के दो कर्मचारियों को लोगों को फर्जी तरीके से एंट्री करवाने से रोका तो उन्होंने मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रद्धालुओं के सामने घटना हो रही है.
महाकाल मंदिर की भस्म आरती में लगातार फर्जी रूप से एंट्री की शिकायत आने पर मंदिर प्रशासन ने 15 नवंबर को RFID बेंड से एंट्री शुरू कर दी थी. नई व्यवस्था से फर्जी तरीके से प्रवेश पर लगभग रोक लग गई थी. लेकिन शुक्रवार तड़के 3 बजे मंदिर परिसर में एंट्री को लेकर विवाद हो गया और स्थिति मारपीट पर पहुंच गई. मंदिर कर्मचारी ने एक वीडियो जारी कर आक्रोश जताते हुए कहा कि उसकी मंदिर के गेट नम्बर एक पर ड्यूटी होने से सुबह चेकिंग कर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करवा रहा है. इसी दौरान कोर्ट कर्मचारी मोहन अजमेरी और सोनू जाटवा करीब एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु को बिना RFID बेल्ट बांधे मंदिर में प्रवेश करवाने लाए.
Mahakal News: Ujjain में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर परिसर में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल !#ujjain #mpnews pic.twitter.com/NCFVASpn81
— MP Tak (@MPTakOfficial) November 22, 2024
आगे बताया कि उन्हें रोकने का कहा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. घटना के समय देश भर से आए सैकड़ों श्रद्धालु गेट नम्बर एक पर लाइन में लगे थे और उनके सामने ही दोनों कर्मचारियों ने मारपीट की. कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कोर्ट के दोनों कर्मचारी फूल प्रसादी वालों द्वारा लाए गए.श्रद्धालुओं की फर्जी एंट्री करवाते है. घटना की महाकाल थाने में शिकायत कर दी.