रायपुर : नवा रायपुर स्थित निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर हसौद थाने में चार युवकों के विरुद्ध नामजद मारपीट सहित अन्य धाराओं तहत अपराध कायम किया गया है। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है।
मंदिर हसौद थाने से मिली जानकारी के अनुसार राहुल विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। जिसके बाद राहुल को थाने बुलाकर लड़ाई-झगड़े की वजह की जानकारी ली गई।
राहुल ने बताया कि सभी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वाट्सएप ग्रुप बना हुआ है। ग्रुप में आगामी फ्रेशर पार्टी को लेकर चर्चा हो रही थी। कुछ लोगों ने पार्टी में जाने से मना किया और कुछ ने विरोध किया। इसी बात पर साथ में पढ़ने वालों ने फोन कर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।