तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में नाबालिग लड़के ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया. घटना पेरालम इलाके की है. मृतक की पहचान 14 साल के संजय के रूप में हुई. संजय पेरालम के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था. बताया जा रहा है कि संजय कुछ दिनों से होमवर्क को लेकर काफी डिप्रेशन में था.
वह माता-पिता से स्कूल बदलने की बात कह रहा था. लेकिन परिजनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इसी बात से परेशान होकर 22 अगस्त को भी संजय की माता-पिता से बहस हुई. जब माता-पिता ने उसे डांट दिया तो वह घर की छत पर गया. वहां खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली.
आग लगते ही संजय चीखने-चिल्लाने लगा. उसकी चीख-पुकार सुनकर माता-पिता घर की छत पर पहुंचे. संजय को आग में लिपटा देख दोनों ने पहले आग बुझाई. तुरंत 108 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया. फिर उसे तिरुवरुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान 23 अगस्त को संजय की मौत हो गई.
पेरालम पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.