महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के संगीन आरोप लगे हैं. उन्हें मुंबई के होटल में विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया है. BVA के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां बांटने के लिए आए थे. तावड़े इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं.
विरोधियों ने पूरे विवांता होटल को इस समय सील कर दिया है. स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है.इस इलाके में BVA की स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है. BVA कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े वोटिंग के लिए नकदी बांटने आए थे. इस बीच कई पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंच गए हैं. विवांता होटल में BVA के कार्यकर्ता जमा होते जा रहे हैं इस बवाल के बीच बहुजन विकास अघाड़ी के चीफ हितेंद्र ठाकुर होटल पहुंच गए हैं दोनों ही वसई और नालासोपारा से मौजूदा विधायक हैं
चुनाव के बीच मुंबई के वसई विरार में BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप@AnchorAnandN @sompura_preeti #maharashtraelection #bjp #vinodtawde #viralvideo #hindinews pic.twitter.com/kJanoadTgO
— News18 India (@News18India) November 19, 2024