जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माना आभार

क्षेत्रीय

प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान की है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने

भिलाई : जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने छग विधानसभा मे बुधवार को छग मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक २०२३ को सर्वसम्मति से पारित कराए जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समस्त जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बधाई दी है , प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं विधेयक पेश करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को समूचे देश के लिए नज़ीर बताया,जिस त्वरित तरीके से जस्टिस आफताब आलम की अध्यक्षता मे २०१९ मे समिती का गठन करवाया और समिति की सिफारिश पर पत्रकार सुरक्षा कानून का छग मे गठन करवाया यह पुरे देश मे ऐतिहासिक है,आज जिस माहौल मे और दबाव मे पत्रकार साथी जी रहे है उनकी जरूरत को समझते हुए और निष्पक्ष पत्रकारिता की आवाज बुलंद करने के लिए पत्रकार साथियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छग मे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जब की विपक्षी दल के रूप मे भाजपा ने इस विधेयक को प्रवर समिति को भेजने की मांग उठा कर अड़ंगा लगाने की कोशिश की थी लेकिन मुख्यमंत्री जी ने मांग को दरकिनार कर जस्टिस आफताब आलम समिती की सिफारिश पर पत्रकार सुरक्षा कानून छग मे बनाया, निश्चित ही यह पल छग के मीडिया कर्मियों के लिए अविस्मरणीय है जिसके लिए समस्त जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करती है।