PM किसान योजना में गड़बड़ी, गलत तरीके से हजारों लोगों ने उठा लिया लाभ

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. इस योजना की अब तक 14 किस्तें दी जा चुकी हैं.

इटावा में पाए गए 2 हजार किसान अपात्र

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के 2 लाख 51 हजार किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले चुके हैं. इनमें से सरकार ने अब तक लगभग दो हजार लोगों को अपात्र पाया है. इनमें से 1600 लोगों को किसानों ने नोटिस जारी किया है, जिसमें से 323 किसानों ने किसान सम्मान निधि के लगभग 32 लाख रुपए की धनराशि वापस कर दी है.

रिकवरी के लिए भेजी गई नोटिस

ये अपात्र किसी न किसी रूप में टैक्सपेयर हैं. फर्जी तरीके से घोषणापत्र में अपनी जानकारी छुपाकर किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे थे. ऐसे लोगों की लगातार छानबीन की जा रही है. कृषि विभाग वसूली नोटिस जारी कर रिकवरी के लिए प्रयासरत है. इन किसानों को कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर अब तक हासिल की गई पीएम किसान योजना की राशि कृषि विभाग के खाते में जमा करा दें. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे लोगों पर रखी जा रही नजर

कृषि उपनिदेशक आर्यन सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. यदि यह लोग धनराशि जमा नहीं करेंगे तो राजस्व टीम द्वारा इनपर कार्रवाई की जाएगी. अपात्र लोगों में टैक्सपेयर पेंशनर्स और अत्यधिक भूमि के मालिक शामिल है. ये अपना विवरण गलत रुप से देकर इसका लाभ ले रहे हैं. विभाग लगातार ऐसे लोगों पर वसूली कार्यक्रम चला रहा है. पात्र किसानों को भी ढूंढकर किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उन को शामिल किया जा रहा है.