इलाज के नाम पर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी के परिजन ने दिया नक्सलियों से मरवाने की धमकी

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म के बाद धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक जेल में बंद आरोपी के परिजन घर आकर धमकी दे रहे है साथ ही पीडिता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के परिजनों के द्वारा नक्सलियों से हत्या करवाने की धमकी भी दी जा रही है। दिसंबर 2024 में बास्तानार ब्लाक की एक पीड़िता युवती के पेट में तेज दर्द हुआ था। गांव के झोलाछाप डॉक्टर के पास गई थी। इस दौरान उपचार के नाम पर डाक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डाक्टर अभी भी जेल में बंद है।
पीड़िता ने आरोपी लगाया है कि आरोपी के घर वाले लगातार उसे डरा रहे और नक्सलियों से हत्या करवाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने सर्व आदिवासी समाज के साथ जिले के कलेक्टर-एसपी से शिकायत की है। साथ ही अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता की शिकातय पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।