भिलाई : कुत्ते को पत्थर से बेरहमी से मारने और मना करने पर एक महिला से गालीगलौज वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि होली के दौरान बेजुबान जानवरों को नहीं मारें और उन पर केमिकल रंग न डालें। मामला भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में बालाजी नगर का है।
इस हमले के बाद कुत्ते की दयनीय स्थिति देखकर मोहल्ले के लोगों ने युवक के खिलाफ हो गए, लेकिन वह दबंगई दिखाता हुआ वहां से चला गया। सीसीटीवी फुटेज में का अवलोकन करने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर आरोपी को हिरासत में लिया।
खुर्सीपार टीआई ने बताया कि गुरुवार देर रात की घटना है। एनजीओ व मोहल्ले के लोगों खुर्सीपार थाने में मामले की लिखित शिकायत की है। उन्होंने थाना प्रभारी को पशु क्रूरता के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार की रात एक घर के सामने डॉग को युवक ने कई बार पत्थर से पीट-पीट कर घायल कर दिया। वही कुत्ते को मारने की पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उस फुटेज में साफ दिख रहा था ।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर आरोपी को पकड़ लिया।
