छत्तीसगढ़ : रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। शहर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक में 6 साल के बच्चे पर झुंड में घूम रहे खूंखार कुत्तों ने 13 फरवरी की शाम हमला कर दिया, जिससे बच्चा बूरी तरह जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है। बच्चे ही हालत नाजुक बताई जा रही है। तीन आवारा कुत्तों ने 10 मिनट तक नोच-नोच कर काटा, और बच्चे के सिर से चमड़ी का बड़ा हिस्सा खा लिया। बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इ बच्चे के सिर में बड़े जख्म के साथ शरीर में दांत के 100 से ज्यादा छेद के निशान है। वहीं, कुत्तों ने पीठ का मांस भी कुत्ते नोच डाला है। बच्चे के पिता ने बताया 13 फरवरी की शाम बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसे देखकर दूसरे बच्चे रोते हुए बच्चे के पिता के पास पहुंचे।
शाम के वक्त अंधेरे में दौड़ते हुए बच्चे का पिता जब मौके पर पहुंचे तो देखकर वे अचंभित हो गए। पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि बच्चा किधर है, क्योंकि कुत्ते लगातार बच्चे को नोच रहे थे। इस बीच उन्होंने बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए। फिलहाल बच्चे का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, लेकिन प्रशासन से अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है। जानकारी के अनुसार बच्चा मजदूर ठेकेदार परिवार से आता है, जिसके चलते स्वजन को निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शासन से अब तक कोई मदद नहीं मिली है। वहीं बच्चे पर हमला करने वाले आवारा कुत्ते अभी भी मोहल्ले में घूम रहे हैं निगम की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है। इलाके के निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी आवारा कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोग बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द कुत्तों के आतंक से राहत पाने की मांग कर रहे हैं।