डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में आज होगी वापसी, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ

अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी में अब कुछ ही घंटे का समय बचा है. ट्रंप भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे के आसपास अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. कई दशकों में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर होगा. अमेरिका में कड़कड़ाती ठंड की वजह से संसद के भीतर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के भीतर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले यहां पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई है. सिर्फ कैपिटल हिल के आसपास के इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे वॉशिंगटन में सिक्योरिटी डबल कर दी गई है. अमेरिकी संसद की बिल्डिंग दुनियाभर में अपने आर्किटेक्टर के लिए मशहूर है. इसका निर्माण कार्य 1793 में शुरू हो गया था और 1800 तक इसका आधा हिस्सा तैयार हो गया था. इसके बाद 1801 से हर राष्ट्रपति इसी बिल्डिंग के परिसर में शपथ लेता रहा है. इस बिल्डिंग की खास बात ये है कि इसके आर्किटेक्चर विलियम थे जिनके पास आर्किटेक्चर की डिग्री तक नहीं थी.