MP: अंगदान-देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान, CM मोहन यादव का ऐलान

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सोमवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की कि अंगदान, देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान मिलेगा. सरकार ने फैसला लिया कि अंगदान, देहदान को बढ़ावा मिलना चाहिए. अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश में संस्थान खोला जाएगा. पहली बार एम्स में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ. सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘अभी मैंने मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की वो काफी खुश थे. भोपाल Aiims के डॉक्टर ने बेहतर कार्य किया. अंग डोनेट करना कितना अच्छा है. उसका आज फायदा पता चला. अंगदान, देहदान को बढ़ावा मिलना चाहिए. अंगदान, देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान मिलेगा. अंगदान और देहदान दोनों ही मानवता की सेवा करने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिनसे जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवन बचाने या सुधारने में मदद मिलती है उन्होंने अन्य घोषणाएं करते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश में अंग प्रत्यारोपण से संबंधित राज्यस्तरीय संस्थान की स्थापना होगी। अंगदान करने वाले व्यक्ति के परिवार को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। अंगदान करने वाले व्यक्तियों के परिवार को राष्ट्रीय पर्वों पर सम्मानित किया जाएगा। और प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में अंगदान व अंग प्रत्यारोपण की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।’