उत्तरप्रदेश : मुरादाबाद के रतनपुर कला में करीब 40 साल से एक जैन मंदिर बंद पड़ा है, जिसके बाहर जिला-प्रशासन ने साफ सफाई करवाई है. अब इस मंदिर को खोलने की तैयारी है. संपत्ति के मालिक प्रदीप कुमार जैन के द्वारा यह बात संज्ञान में लाई गई थी कि बहुत टाइम से यह मंदिर बंद पड़ा है. वह लोग अभी यहां रहते नहीं है, ऐसे में चाहते है कि मंदिर को सामाजिक कार्य के लिए खोला जाए. मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने एसडीएम को मौके पर भेजकर मंदिर परिसर की फोटोग्राफी करवाई है. साथ ही साफ सफाई के आदेश दिए हैं. बुलडोजर से गेट के बाहर पड़ा मलबा व मिट्टी हटवाई गई, जिसके बाद अब इस बंद पड़े मंदिर को जल्द ही सामाजिक कार्य के रूप में उपयोग किया जाएगा. इसकी अनुमति मंदिर के वर्तमान स्वामी प्रदीप कुमार जैन ने प्रशासन को दी है क्षेत्र में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते है. 70 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में जब जैन मंदिर की साफ-सफाई के लिए टीम पहुंची तो लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया. सबने मंदिर की जगह को सामाजिक कार्य में उपयोग में लाए जाने का स्वागत किया. रतनपुर कला के ग्राम प्रधान नजाकत अली का कहना है कि जैन समाज का ये मंदिर 5 दशक से इसी हालत में है. इस संपत्ति के संरक्षक प्रदीप कुमार जैन के द्वारा इसकी साफ-सफाई और सार्वजनिक प्रयोग के लिए कहा गया था. इसमें लाइब्रेरी या डिस्पेंसरी आदि बनाई जा सकती है. क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को इससे आपत्ति नहीं है
