खुल गए केदारनाथ के कपाट, भव्य तैयारी के बीच श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा…

राष्ट्रीय

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट शीतकाल के दौरान छह महीने तक बंद रहने के बाद आज अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।