उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट शीतकाल के दौरान छह महीने तक बंद रहने के बाद आज अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्री केदारनाथ धाम के द्वार विधि विधान के साथ अभी से आगामी छः माह के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं बाबा की कृपा सभी भक्तों चरा चर पर सदेव बनी रहे।
🪔🛕
हर हर महादेव।🔱🙏🕉️#ShriKedarnath #Live 🚩 pic.twitter.com/2h0xJCbzAQ— श्री केदारनाथ (@ShriKedarnath) May 10, 2024