उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबलडेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गई है. बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए थे, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए थे. उनका कहना है कि ड्राइवर की झपकी की वजह से बस डिवाइडर से टकराई और खाई में गिर गई.