वॉशिंगटन : अमेरिका में चक्रवात इयान (Hurricane Ian) के फ्लोरिडा तट (Florida) से टकराने के बाद राज्य में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कई ऐसे विडियो आए हैं जिसमें तूफानी हवाओं के बीच लोग जानमाल को बचाने के लिए जूझते दिख रहे हैं। तूफान की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौसमकर्मी जिम कैंटोर चक्रवात की रिपोर्टिंग सड़क पर खड़े रहकर कर रहा था और इस दौरान हवाएं उसे लगभग उड़ाकर ले जाने वाली थीं मगर उसने किसी तरह खंभे की मदद से खुद को बचाया।
https://twitter.com/TanyaYadav128/status/1575173152245952513
तूफान से कई निचले इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया है। सोशल मीडिया पर फोर्ट मायर्स नाम के इलाके का एक विडियो वायरल है जिसमें सड़क पर शार्क तैरती दिख रही है। तेज हवाओं से एक अस्पताल की छत तक उड़ गई है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने मदद के तौर पर भोजन, पानी और मेडिकल टीमें फ्लोरिडा रवाना की हैं। इयान कैटिगरी 4 का तूफान है जिसमें इसमें हवाएं 241 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। इस कारण बिजली के ट्रांसफार्मर तक उड़ गए हैं।
तूफान इयान के फ़्लोरिडा से होते ही लाखों लोगों की बिजली चली गई
फ्लोरिडा में लगभग 2.5 मिलियन घरों को बिजली चली गयी क्योंकि तूफान इयान – अमेरिका की मुख्य भूमि से टकराने वाले सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक – राज्य के माध्यम से "विनाशकारी" 150mph Speed.#Artificialclimatechange pic.twitter.com/DU7Sm87jUt— Gajandra Bhagat (@GajananBhagat16) September 30, 2022
बिना बिजली के 18 लाख लोग
फ्लोरिडा राज्य की 18 लाख आबादी बिना बिजली के रहने को मजबूर है। इयान ने फ्लोरिडा पहुंचने से पहले अमेरिका के पड़ोसी देश क्यूबा में भी भारी तबाही मचाई थी। वहां दो लोगों की मौत हुई थी जबकि देश की बिजली की ग्रिड को ठप कर दिया था। फ्लोरिडा की ओर बढ़ने से पहले ‘इयान’ क्यूबा के पिनार डेल रियो प्रांत से टकराया और इसके प्रभाव से 205 किलोमीटर की गति से हवाएं चलीं। इससे द्वीपीय देश के विश्व प्रसिद्ध तंबाकू क्षेत्र में तंबाकू की खेती को काफी नुकसान हुआ।
तूफान का अगला पड़ाव साउथ कैरोलीना
तूफान ‘इयान’ अमेरिका के फ्लोरिडा तक पहुंचने से पहले ही अति विकराल रूप लेकर श्रेणी चार के तूफान में तब्दील हो गया था। राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र (एनएचसी) ने कहा कि इयान गुरुवार तड़के एक उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया और बाद में दिन में कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पास अटलांटिक जलक्षेत्र पर इसके तूफान के तौर पर उभरने की संभावना है। पूर्वानुमान जताया गया है कि चक्रवात का अगला पड़ाव अमेरिका के साउथ कैरोलीना में होगा।