13 साल बाद पूरा हुआ घर का सपना, चाबी मिलते ही झूम उठीं ये दादी

राष्ट्रीय

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लंबे इंतजार के बाद लेजर पार्क सोसाइटी के बायर्स को खुशी मनाने का मौका मिला है. करीब 13 साल बाद सोसाइटी में लोगों को अपना घर मिला जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों ने तिरंगा फहराकर खुशी मनाई.

सोसाइटी के इस कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान 70 साल की दादी ने खींचा. वो फ्लैट मिलने की खुशी में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में झूमती और नाचती नजर आई.

दरअसल, फ्लैट बायर्स को आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में लंबे इंतजार और लड़ाई के बाद उनका फ्लैट मिला है. आजादी के इस पावन अवसर पर लोगों की खुशी साफ नजर आ रही थी. इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान लोगों ने तिरंगा फहराकर खुशी मनाई.

लेजर पार्क में फहराया तिरंगा

इसके अलावा म्यूजिकल ग्रुप ने भी खूब समा बांधा. मौजूद बायर्स और लेजर पार्क एडहॉक ऑनर्स कमेटी के सदस्यों ने कहा की ये सपने के सच होने जैसा है. हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन, सालों इंतजार के बाद आज लेजर पार्क में तिरंगा फहराया गया. बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट को इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया.

2010 में बुक कराया था फ्लैट

बता दें कि आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में लोगों ने साल 2010 में फ्लैट बुक कराया था. मगर, बिल्डर की वजह से ये प्रोजेक्ट अधर में लटक गया था. मामला हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. फिर सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बचे हुए काम को एनबीसीसी ने पूरा किया और बायर्स को फ्लैट की चाबी सौंप दी.