एक्ट्रेस शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हल्दी और मंगलस्नान के बाद अब एक्ट्रेस की पेलिकुथुरु की रस्म हुई. पेलिकुथुरु साउथ इंडिया में होनी वाली शादी से पहले की पारंपरिक रस्म है. इसे साउथ के कई ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों, रस्मों और जश्न का एक खूबसूरत मिश्रण कहा जा सकता है. इस रस्म में दूल्हे का परिवार होने वाली बहू का ऑफिशियली अपने घर में वेलकम करता है इसके अलावा दूल्हे का परिवार घर की होने वाली बहू को उसके आने वाली मैरिड लाइफ के लिए आशीर्वाद देता है शोभिता ने भी हर रस्म की तरह पेलिकुथुरु रस्म को खुशी-खुशी पूरा किया. उन्होंने रस्म के समय की अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं स्पेशल सेरेमनी में एक्ट्रेस लाल सुर्ख साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने इस लुक को मांग टीका, नेकलेस पहनकर कंप्लीट किया. उन्होंने हाथों में मैचिंग कंगन भी पहने. माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप में होने वाली दुल्हन शोभिता बेहद खूबसूरत लगीं. उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो देखते ही बनता है.पेलिकुथुरु सेरेमनी में एक्ट्रेस को हल्दी और तेल भी लगाया गया. उन्हें सुहाग की लाल चूड़ियां भी दी गईं.