बुलढाणा बस हादसे के दौरान नशे में था ड्राइवर: फॉरेंसिक जांच में हुआ खुलासा

Uncategorized

महाराष्ट्र के बुलढाणा में 1 जुलाई को हुए बस एक्सीडेंट के दौरान उसका ड्राइवर शराब के नशे में था। हादसे की फॉरेंसिक जांच में यह जानकारी सामने आई है।

केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट में सामने आया कि ड्राइवर के खून में 0.30% एल्कोहल था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर के खून में एल्कोहल की मात्रा ज्यादा रही होगी, क्योंकि उसका ब्लड सैंपल हादसे के 12-13 घंटे बाद लिया गया था।

इस हादसे में 25 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। वहीं, ड्राइवर और बस के क्लीनर सहित 8 लोग जान बचाने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने ड्राइवर दानिश शेख को लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

गेट बंद होने से बाहर नहीं निकल पाए लोग
अमरावती के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस ने बताया था कि बस सबसे पहले एक पोल से टकराई। इसके बाद ड्राइवर का बस पर कंट्रोल नहीं रहा। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई।

बस लेफ्ट साइड से सड़क पर गिरी थी, इसके चलते बस का गेट बंद हो गया और इमरजेंसी गेट भी खराब हो गया। ऐसे में यात्रियों को जलती बस से निकलने का मौका ही नहीं मिला। सिर्फ कुछ लोग ही कांच तोड़कर बाहर निकलने में सफल हुए।