भारत आ रहे जहाज पर किसने किया ड्रोन हमला? पेंटागन का बड़ा खुलासा…

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon ) ने कहा कि शनिवार को अरब सागर में भारत के पश्चिमी तट पर एक मालवाहक जहाज पर हुआ ड्रोन हमला (Drone Attack) ईरान (Iran) ने किया था. इस हमले की जांच भारतीय नौसेना ने शुरू कर दी है. इस वाणिज्यिक जहाज के आज मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. नौसेना ने कहा कि ‘नौसेना एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) विशेषज्ञ जहाज को साफ करने और आगे की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचने पर एमवी केम प्लूटो पर सवार होंगे.’ वाणिज्यिक जहाज में मौजूद चालक दल में 21 भारतीय सदस्य हैं. जहाज पर शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर हमले का शिकार हुआ.

यह जहाज अब मुंबई की ओर जा रहा है और भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम उसे सुरक्षा प्रदान कर रहा है. पेंटागन के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘एमवी केम प्लूटो ईरान की ओर से दागे गए ड्रोन’ की चपेट में आया. प्रवक्ता ने कहा कि ‘शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे हिंद महासागर में जहाज ‘केम प्लूटो पर ईरान की ओर से ड्रोन से हमला किया गया.’ भारतीय नौसेना ने नियमित निगरानी के लिए इलाके में सक्रिय एक समुद्री गश्ती विमान को उधर भेजा. जहाज ‘केम प्लूटो’ की मदद के लिए भारतीय नौसैनिक जहाज मोर्मुगाओ को भी भेज दिया गया है.

नौसेना के समुद्री गश्ती विमान ने 23 दिसंबर को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर एमटी केम प्लूटो के ऊपर से उड़ान भरी और चालक दल के साथ संपर्क स्थापित किया था. नौसेना ने जरूरी मदद के लिए सभी भारतीय समुद्री नौवहन एजेंसियों को मौजूदा स्थिति की जानकारी भी दी है. नौसेना ने हमले के बारे में जांच शुरू कर दी है. यह घटना इजराइल-हमास संघर्ष के बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज करने की पृष्ठभूमि में हुई है