‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या मलिक की रिमांड 3 दिन बढ़ी, सिंडिकेट के संपर्क में 850 रईसजादे

पाकिस्तानी हेरोइन और दिल्ली की MDMA ड्रग्स रायपुर में बेचने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नव्या मलिक से 30 घंटे पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक 850 रईसजादे इस ड्रग्स सिंडिकेट के संपर्क में थे। जिनमें होटल कारोबारी और राजनेताओं के बेटे भी शामिल हैं। नव्या मलिक से करीब 30 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसमें एमडीएमए खरीदने वाले रसूखदारों की महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके अलावा पंजाब निवासी लवजीत सिंह और रायपुर निवासी रुपिंदर सिंह उर्फ पाब्लो को भी गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि इस सिंडिकेट में युवतियों की भी संलिप्तता है। वे ड्रग्स सप्लाई के साथ-साथ पार्टियों में नेटवर्क फैलाने का काम भी कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि केवल गिरफ्तार आरोपियों तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जिन 850 से अधिक रसूखदारों के नाम सामने आए हैं, उनकी भी जल्द पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अब पूरे नेटवर्क को उजागर करने और सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है।