ड्रग्स इंजेक्शन का कारोबार: पटना के 5 थाना क्षेत्रों में पुलिस का छापा, 5 नाबालिग समेत 18 अरेस्ट

राष्ट्रीय

बिहार के पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस काफी सजग नजर आ रही है. पुलिस ने पटना सिटी में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की भारी खेप भी बरामद की है. साथ ही पांच नाबालिग समेत 18 लोगों को ड्रग्स इंजेक्शन और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है

मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में युवाओं को नशीले इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान के तहत जगह-जगह छापेमारी की और 18 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 8022 बुफरीन इंजेक्शन जब्त किए

पूर्वी एसपी ने आगे बताया कि प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन का उपयोग सिर्फ नशा मुक्ति केंद्र और अन्य बीमारियों को ठीक करने के उपयोग में लाया जाता है. यह इंजेक्शन बिना डॉक्टर के पर्चे पर नहीं दिया जा सकता है. बरामद खेप दुकानदार और कुछ ड्रग्स सप्लायर के पास कहां से आई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है