नशे में टल्ली टीचर क्लास में ही सो गया, स्टूडेंट्स ने रिकॉर्ड कर किया वायरल, DEO ने भेजा नोटिस

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले से शराबी शिक्षक की करतूत सामने आई है उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो में शिक्षक बच्चों के सामने क्लास में नशे में सोते हुए नजर आ रहे. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जांच का आदेश दिया है। यह मामला पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल का है. शराबी शिक्षक योगेश कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षक योगेश कुमार की हरकतों से छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य सभी परेशान थे। जब सारी हदें पार हो गई तब खुद क्लास में पढ़ने वाले बच्चों ने ही शिक्षक का नशे में सोते वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य से जानकारी ली है। डीईओ ने टीम गठित कर जांच के लिए भेजने की बात कही है. वहीं नोटिस जारी कर दिया गया है