छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक जारी है, चाहे वह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हो या फिर सार्वजनिक सम्पत्तियों का नुकसान करना। नक्सली समय-समय पर गंभीर वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
इसी कड़ी में एनएमडीसी किरंदुल में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए किरंदुल के डीपॉजिट 14 के वेस्ट डंपिंग एरिया में खड़े किए गए नये डंपरों को आग लगा दी। इस नक्सली करतूत से एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। शुक्रवार की सुबह ही एनएमडीसी के अधिकारियों ने डंपरों का विधिवत पूजा-पाठ किया और शाम होते ही नक्सलियों ने डंपरों को आग के हवाले कर एनएमडीसी को करोड़ों की चपत लगा दी है।