दुर्ग : BBA छात्रा से होटल में रेप..अश्लील VIDEO बनाया, ब्लैकमेल कर साढ़े 9 लाख वसूले, बोला CFA में एडमिशन दिलाऊंगा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक होटल में BBA छात्रा का रेप हुआ है। आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाए। ब्लैकमेल कर 9 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। लड़की को CFA (चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट) प्रोग्राम में एडमिशन दिला दूंगा बोलकर होटल में बुलाया था। मामला सुपेला थाना अंतर्गत स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र का है। पीड़िता के अनुसार, वह भिलाई के एक कॉलेज से BBA की पढ़ाई कर रही है। सेमेस्टर परीक्षा के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई, जिसने अपने मुंहबोले भाई दीपक ठाकुर से परिचय कराया। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए दावा किया कि उसकी कलिंगा विश्वविद्यालय, नवा रायपुर में अच्छी पहचान है और वह CFA जैसे प्रोफेशनल कोर्स में आसानी से एडमिशन दिला सकता है, जिससे आगे चलकर बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलेगी। पीड़िता ने बताया कि 9 अगस्त 2025 को आरोपी ने CFA कोर्स का फॉर्म भरवाने के बहाने भिलाई के होटल लैंडमार्क में बुलाया। होटल पहुंचते ही आरोपी ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और इसी दौरान उसके अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उसे डराने लगा।
डर और बदनामी के भय में पीड़िता चुप रही। 1 नवंबर 2025 को आरोपी ने उसे फिर उसी होटल में बुलाया और दोबारा दुष्कर्म किया। साथ ही CFA एडमिशन के नाम पर मोटी रकम मांगी। पीड़िता ने 7.50 लाख रुपए नकद दिए, लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। इस तरह कुल 9.50 लाख रुपए की वसूली की गई। लंबे समय तक मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर स्मृतिनगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपी दीपक ठाकुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2)(एम) और 308(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे मामले में कोई अन्य व्यक्ति शामिल तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों, लेन-देन के रिकॉर्ड और आरोपी के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
