दुर्ग में बीजेपी से मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार 67 हजार वोटों से जीतीं

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : दुर्ग नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार ने 67,295 वोटों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी प्रेमलता साहू को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी कैंडिडेट को 107642 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 40347 वोट मिले।