दुर्ग जिले में नामांकन का दौर जारी, BJP के 06 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसे लेकर आज दुर्ग जिले में चुनावी बिगुल बज चुका है। बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया गया। आज दुर्ग जिले के 06 विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया गया। सभी प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी के 6 प्रत्याशियों द्वारा अपनी जीत का दावा किया गया है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दाखिल किया नामांकन
इस दौरान आज दुर्ग ग्रामीण से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। आज सुबह 11 बजे मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने साथियों समर्थकों के साथ दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एक ओर बीजेपी के केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आज दुर्ग पहुंचे तो वही दूसरी ओर कांग्रेस से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।