दुर्ग : मंदिर का ताला तोड़ माता का मुकुट और नगदी चोरी, शीतला मंदिर की घटना, पुलिस जांच में जुटी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ :   दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सेमरी गांव स्थित शीतला मन्दिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीण ने पाटन थाने में जाकर पुलिस को कहा है कि चोरों का जल्द पता लगाकर कार्रवाई की जाए। रविवार की रात्रि को पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में ग्रामीणों की आस्था का प्रतीक गांव की शीतला माता की मंदिर में चोरी हो गई। यहां पर शीतला माता तथा पास ही के दुर्गा माता मंदिर ने चोर ने ताला तोड़कर घुसकर चांदी के मुकुट को चोरी कर लिया। वही दान पेटी का ताला तोड़कर भी नगदी रकम पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट पाटन थाना को दी गई है। सेमरी गांव में शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर गांव के बाहर तालाब पार के पास स्थापित है जिसका पूजा पाठ उसके पिता बुधारू राम ठाकुर के साथ दोनों देख रेख पूजा पाठ करते है। सुबह एवं शाम को जाकर मंदिर में पूजा अर्चना की शीतला मंदिर के अंदर बाहर गेट में ताला लगाया । दुर्गा मंदिर के सामने गेट में ताला लगाकर लाईट रात्रि में जलाकर अपने घर बस्ती अंदर चला गया।। रात में मंदिर में कोई नहीं रहता है । दुर्गा मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ सिटकुनी में लटका हुआ था । दुर्गा मंदिर के उपर चांदी का छत्र नहीं था तब शीतला मंदिर में जाकर देखा सामने गेट का ताला टूटा हुआ लटका था शीतला मंदिर मूर्ति स्थापना के सामने गेट पर ताला लगा हुआ था ।।अंदर में शीतला माता की तीन मूर्ति है जिसमें से बांये तरफ के शीतला मां के चांदी का मुकुट नहीं था।