दुर्ग : फैंसी स्टोर और जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

क्षेत्रीय

दुर्ग जिला मुख्यालय में सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महाराजा चौक स्थित फैंसी स्टोर और जनरल स्टोर में आग लग गई। आग लगने से दोनों दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल के वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें गुरुवार देर रात आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने फायर ब्रिगेड को महाराजा चौक दुर्ग के लिए रवाना किया। वहां जाकर देखा कि दो दुकानों में भीषण आग लगी हुई है। आग जनरल स्टोर और फैंसी स्टोर में लगी थी। इससे आग और तेजी से भड़क रही थी।

दमकल कर्मियों ने दुकान में घुसकर लगभग दो से तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरन पानी के साथ साथ फोम का भी स्प्रे किया गया। आग बुझने वालों में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह,अग्निशमन कर्मचारी भगवती बंजारे ,धनु राम यादव, नरोत्तम टंडन ,जगेंद्र मार्कंडेय ,शारदा प्रसाद ,संतोष मढ़रिया ,रामनाथ कुर्रे ,शरद ,मेश्राम, मोहनराव ,मुख़्तार अली ,नितिन रामटेके शामिल थे।

आग से नुकसान का लगाया जा रहा अनुमान
सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। आग कैसे लगी है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों दुकान मालिकों से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ले रही है।