दुर्ग जिले की शिवनाथ नदी में कूद कर 25 वर्षीय युवती ने खुदकुशी करने की कोशिश की। युवती को नदी में डूबता देख स्थानीय मछुआरों ने नदी में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। युवती ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्रका है
मौके पर मौजूद स्थानीय मछुआरों में नदी में छलांग कर युवती की जान बचाई। घटना मंगलवार को दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक दुर्ग निवासी एक 25 वर्षीय युवती ने मंगलवार दोपहर शिवनाथ नदी में छलांग दी। इस दौरान मौके पर मौजूद मछुआरा बंशी और शंभू निषाद की उस पर नजर पड़ी। दोनों मछुआरों ने नदी में छलांग लगाई और युवती को बाहर निकाला। पुलिस ने घटना की सूचना युवती के स्वजनों को दी। स्वजन युवती को समझा बुझाकर अपने साथ घर ले गए। युवती ने यह कदम किन कारणों से उठाया था पुलिस इसकी जांच कर रही है।
