छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बरसात के मौसम में भी गर्मी जैसे हालत हो गए हैं। लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। दिन और रात में कूलर-एसी चलाकर लोग घरों में रह रहे हैं। इसका कारण पिछले चार दिनों से जिले में बारिश ना होना और दिन में धूप निकलना बताया जा रहा है मंगलवार का दिन भी दुर्ग जिले में नो रेनी डे जैसा गुजरा। यहां सुबह से आसमान साफ रहे और सुबह बजे से ही धूप निकली हुई थी। शाम चार बजे तक तेज धूप रहने से तापमान भी सामान्य से 3.5 डिग्री तक अधिक हो गया।