दुर्ग जेल में कैद महादेव ऐप, हत्या आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट, खा रहे है काजू बादाम, एसपी की जांच में हथियार भी मिले

क्षेत्रीय

दुर्ग सेंट्रल जेल में महादेव सट्टा ऐप और हत्या के आरोपी दीपक नेपाली, तपन सरकार और मुक्कू नेपाली जैसे अपराधियों को VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। खुलासा तब हुआ जब दुर्ग कलेक्टर और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मंगलवार देर रात केंद्रीय जेल दुर्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एएसपी अभिषेक झा और 96 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जब वे जेल की बैरक में पहुंचे तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। इस पर एसपी ने जेल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई।

दुर्ग जिले में कई कुख्यात अपराधी इस समय बंद है। इसमें सबसे चर्चित नाम गैंगेस्टर तपन सरकार और उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा का नाम सबसे बड़ा है। गैंगेस्टर तपन पर हत्या सहित अन्य अपराध दर्ज हैं। उसे नवीन जेल के सेक्टर बी में एक बैरक में रखा गया था। उपेंद्र सिंह उर्फ कबरा वहीं अपराधी है, जिसने बिलासपुर जेल में पेशी जाते समय पूरी की पूरी ट्रेन हाईजैक कर ली थी। दीपक नेपाली महादेव सट्टा एप का बड़ा मास्टर माइंड है। वो भी यहां कई महीनों से सजा काट रहा है। जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी होने से कैदियों को सोने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। 20 कैदियों के बैरक में 50-60 कैदी रखे जा रहे हैं। ऐसे में गैंगस्टर तपन सरकार जेल में एक नहीं चार-चार गद्दों पर अकेला सोता हुआ मिला।