दुर्ग : घर से 90 लाख की चोरी…800 ग्राम सोना पार, ताला तोड़कर चांदी के जेवर और कैश चुराए

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सूने मकान से 90 लाख रुपए की चोरी हुई है। चोरों ने 800 ग्राम सोने के जेवरात और 70 हजार रुपए कैश पार कर दिया। बताया जा रहा है कि घर की लाइट बंद कर दी गई थी, एक शराब ठेकेदार अपने परिवार के साथ बिहार गया था, लेकिन इसी दौरान उसके घर पर चोरों ने धावा बोला और घर में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात से लेकर कई कीमती चीजें ले उड़े. मामले का खुलासा सीसीटीवी से हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन चोरी की इतनी बड़ी घटना के बाद एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े जरूर हो रहे हैं. दुर्ग के कोहका इलाके का है, यहां रहने वाले अरविंद सिंह जो शराब ठेकेदार हैं, वह अपने परिवार के साथ 22 दिसंबर को बिहार की यात्रा पर निकले थे. हालांकि अरविंद सिंह ने अपने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिसका कनेक्शन उनके मोबाइल पर था, ऐसे में अरविंद सिंह समय-समय पर अपने घर कैमरे से लाइव सारी चीज अपने मोबाइल पर देखते रहते थे, लेकिन एक दिन घर पर फिश एक्वेरियम रखा है जिसे रोज नौकरानी मछलियों को दाना खिलाने आती है, इसी दौरान जब अरविंद सिंह अपने मोबाइल पर घर का लाइव वीडियो देख रहे थे तब घर के बाहर की लाइट बंद दिखी इसके बाद कैमरा बंद हो गया, जिसके बाद उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ. तुरंत ही अपनी नौकरानी को देखने कहा, जब नौकरानी घर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था, इसके बाद इसकी जानकारी अरविंद सिंह को दी गई. उन्होंने पड़ोसियों से जानकारी ली तो पड़ोसियों ने भी ताला टूटने की बात बताई, इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार के घर लगभग 800 ग्राम सोना गायब है, चांदी के जेवर व अन्य चांदी का सामान भी गायब हो गया है. जबकि अलमारी में रखा 70 हजार कैश भी चोर उठाकर ले गए. लगभग 90 लाख की चोरी की बात कही जा रही है.

पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली चोर घर से सीसी टीवी कैमरों का डीवीआर भी उठा ले गए, फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के अन्य सीसी टीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है