दुर्ग : पेड़ गिरने से रुकी ट्रेन, पटरी पर चलने लगे यात्री

क्षेत्रीय

दुर्ग से रायपुर के बीच चलने वाली लोकल अचानक कुम्हारी में रुक गई यात्रियों ने आनन-फानन में 30 मिनट बाद लोको पायलट से संपर्क किया तब पता चला कि सरोना के आगे पेड़ गिर गई है। फिर यात्रियों ने पटरी पटरी चलना शुरू कर दिया और सीधे कुम्हारी स्टेशन पहुंच गए और वहां पहुंचकर शिकायत की।